सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
खोरीबाड़ी पुलिस ने थाना क्षेत्र के बलाईझोरा में हार्डवेयर दुकान में चोरी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों का नाम जगदीश बर्मन और दीपांकर बर्मन है। ये दोनों आरोपी गोंसाईपुर के रहने वाले हैं। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को दुकान में चोरी की घटना घटी थी। दिन में बदमाशों ने दुकान में घुसकर 12 हजार रुपए चुरा लिए थे। इसके बाद खोरीबाड़ी थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई गई थी। शिकायत के आधार पर जांच में जुटी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से नक्सलबाड़ी के गोंसाईपुर से दो युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपियों के पास से चोरी के दौरान इस्तेमाल की गई एक मोटरसाइकिल और 3000 रुपए बरामद किए गए हैं। खोरीबाड़ी पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है।