सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी: खोरीबाड़ी की बीडीओ दीप्ति साव ने भारत-नेपाल सीमा पर छठ पूजा की तैयारी और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। बीडीओ ने खोरीबाड़ी थाने के अधिकारियों के साथ खोरीबाड़ी पानीटंकी के भारत-नेपाल सीमा पर स्थित छठ घाट का जायजा लिया।
इस मौके पर बीडीओ दीप्ति साव ने कहा कि छठ पूजा की तैयारियों का जायजा लिया गया है। इस दौरान लोगों की काफी भीड़ होगी। सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण एसएसबी जवानों से बात की जायेगी।