सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
एनजेपी पुलिस ने चोरी की बाइक बरामद कर लिया। साथ ही इस संबंध में दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम मोहम्मद रज्जाक इस्लाम और मोहम्मद हाबू है। ये दोनों सूर्यसेन कॉलोनी इलाके के रहने वाले हैं। मिली जानकारी के अनुसार
एनजेपी थाना अंतर्गत सेंट्रल कॉलोनी के रेलवे क्वार्टर से पिछले रविवार को एक बाइक चोरी हो गई थी। जिसके बाद मालिक ने एनजेपी थाने में बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायत के आधार पर जांच में जुटी एनजेपी पुलिस ने बाइक बरामद करने के साथ ही उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार भी किया। आज आरोपियों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।