सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
एनजेपी थाने की पुलिस ने चोरी हुए रूपए बरामद कर असली मालिक को सौंप दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 31 जनवरी को गेट बाजार इलाके में शुक्ला मंडल नामक एक महिला की स्कूटी से 60 हजार रुपए चोरी हो गए थे। घटना के बाद महिला ने एनजेपी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर जांच में जुटी पुलिस ने माटीगाड़ा इलाके से चंदन ग्वाला नामक एक व्यक्ति आरोपी को गिरफ्तार किया।आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला कि रूपए चुराने के बाद आरोपी बेंगलुरु में छिप गया था। बाद में जब वह सिलीगुड़ी आया तो पुलिस ने उसे मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। चोरी किए गए रूपए भी बरामद कर लिए गए। आज आरोपी को अदालत में पेश किया गया है।