सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41 वीं वाहिनी के जवानों ने 205 ग्राम मार्फिन के साथ एक आरोपित को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपित का नाम सनिवल शेख (34) वर्षीय है। वह मालदा जिले का निवासी है। एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी की 41 वीं वाहिनी के पानीटंकी कंपनी की स्पेशल टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर रथखोला मोड़ इलाके से उक्त आरोपित को पकड़ा।
तलाशी लेने के दौरान उसके पास से 205 ग्राम संदिग्ध मार्फिन बरामद हुआ। इसके बाद जवानों ने संदिग्ध मार्फिन को जब्त करते हुए उसको अपने हिरासत में ले लिया। बाद में एसएसबी ने जब्त मार्फिन और उक्त आरोपित को नक्सलबाड़ी पुलिस के हवाले कर दिया। नक्सलबाड़ी पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। शुक्रवार को उसे सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा।
