सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
भारत -नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41 वीं वाहिनी के पानीटंकी एसएसबी जवानों ने एक बांग्लादेशी युवक को अवैध रूप से नेपाल से भारत में प्रवेश करने के दौरान पकड़ लिया। इसके साथ ही एसएसबी जवानों ने बांग्लादेशी युवक को नेपाल से भारत में प्रवेश करने के सहयोग के आरोप में एक नेपाली नागरिक को भी पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों के नाम आलमगीर हुसैन (34) और अनूप तमांग (32) है। आलमगीर हुसैन बांग्लादेश के बोगरा जिले का रहने वाला बताया गया है और अनूप तमांग नेपाल के काकरभिट्ठा का रहने वाला बताया गया है। एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त बांग्लादेशी युवक नेपाली नागरिक अनूप तमांग के साथ मंगलवार सुबह नेपाल से भारत में प्रवेश कर रहा था। उसी उक्त पानीटंकी सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने दोनों को रोककर अपना पहचान पत्र दिखाने को कहा। जिसमें अनूप तमांग ने अपना नेपाल का पहचान पत्र दिखाया लेकिन बांग्लादेशी व्यक्ति आलमगीर हुसैन भारत या नेपाल का कोई अपना पहचान पत्र नहीं दिखा पाया । एसएसबी की पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह बांग्लादेश का रहने वाला है। जिसके कारण एसएसबी जवानों ने उसे अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में पकड़ लिया। साथ ही बांग्लादेशी युवक को नेपाल से भारत में प्रवेश कराने के आरोप में उक्त नेपाली नागरिक को भी पकड़ लिया। इसके बाद एसएसबी जवानों ने उक्त बांग्लादेशी नागरिक व नेपाली नागरिक को खोरीबाड़ी पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बुधवार दोनों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया।
