सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
भक्तिनगर थाने की पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम ईश्वर सोनार, जीबन बोरो और कानो राय हैं। ये सभी भक्तिनगर थाना क्षेत्र के निवासी हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात पुलिस को सूचना मिली थी कि गांधी मैदान में कुछ बदमाश एकत्रित हुए हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना के बाद भक्तिनगर पुलिस ने मौके पर छापा मारा। पुलिस की भनक लगते ही कुछ बदमाश मौके से फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने तीन आरोपियों को धर दबोचा।
पुलिस ने आरोपियों के पास से डकैती में प्रयुक्त होने वाले विभिन्न सामग्रियों को बरामद किया है। तीनों आरोपियों को आज जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। भक्तिनगर थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।