सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
हाथियों का एक झुंड भोजन की तलाश में रिहायशी इलाके में घुस आया है। साथ ही हाथी ने दो घर क्षतिग्रस्त कर दिया। यह घटना खोरीबाड़ी प्रखंड के बुढागंज के थानझोड़ा चाय बागान के 10 नंबर लाइन इलाके की है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह टुकरिया झाड़ जंगल से हाथियों का एक झुंड इलाके में घुस आया। उसी दौरान भोजन की तलाश में एक हाथी ने दो घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि घटना की सूचना वन विभाग को दी गई, लेकिन वनकर्मी समय पर नहीं पहुंचे। बाद में घोषपुकुर रेंज के वनकर्मी मौके पर पहुंचे और हाथियों के झुंड को को वापस जंगल में भेजा।