सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी: देश भर में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए देश के कोने – कोने ने में चाक चौबंद व्यवस्थाएं की गई है। देश भर में गणतंत्र दिवस को मनाने की तैयारियां जोर शोर से की जा रही है। इसी के मद्देनजर सिलीगुड़ी में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। एनजेपी रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी संयुक्त रूप से तलाशी ले रहे हैं। तलाशी के लिए डॉग स्क्वायड को उतारा गया है। साथ ही स्टेशन पर आने वाली विभिन्न ट्रेनों में भी चेकिंग की जा रही है। वहीं यात्रियों के बैग की भी तलाशी ली जा रही है। इसके अलावा सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। इस दौरान आरपीएफ और जीआरपी अधिकारी मौजूद थे। इधर , यात्रियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ द्वारा जागरूकता कार्यक्रम भी किया गया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से यात्रियों को विभिन्न मुद्दों से अवगत कराया जा रहा है।