• Sat. Sep 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर का दर्जा प्राप्त बंगाल का दुर्गापूजा इस बार होगा बड़ा खास, पूजा को यादगार बनाने को ले एनबीएसटीसी ने की विशेष पैकेज की घोषणा।

सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।

यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर का दर्जा प्राप्त बंगाल का दुर्गापूजा इस बार बड़ा खास होगा। पश्चिम बंगाल सरकार ने इस बार का दुर्गा पूजा को यादगार बनाने की तैयारी की है। इसी कड़ी में दुर्गा पूजा घूमने की ख्वाइश रखने वालों के लिए उत्तर बंगाल राज्य परिवान निगम (एनबीएसटीसी) ने विशेष तैयारी की है। रात्रि भोजन के साथ मंडप दर्शन के लिए खास पैकेज की घोषणा की है।

पिछले दो वर्षों का दुर्गोत्सव भी कोरोना की वजह से फीका रह गया। वहीं इस बार यूनेस्को ने बंगाल के दुर्गापूजा को विश्व धरोहर की मान्यता दी है। जिसकी वजह से इस बार का दुर्गा पूजा बंग प्रदेश वासियों के लिए काफी खास है। उत्सव को और यादगार बनाने के लिए एनबीएसटीसी ने दर्शनार्थियों के लिए विशेष पैकेज का उपहार दिया है।

चतुर्थी और पंचमी की रात एनबीएसटीसी दर्शनार्थियों को बिग बजट वाले दुर्गा पूजा मंडपो का दर्शन कराएगी। शाम सात बजे सिलीगुड़ी जंक्शन स्थित तेनजिंग नोर्गे बस स्टैंड से दर्शनार्थियों को लेकर बस रवाना होगी। चंपासारी से होकर दादा भाई स्पोर्टिंग क्लब, सुब्रत संघ, रथखोला, रविन्द्र कॉलोनी, संघश्री, सेंट्रल कॉलोनी समेत अन्य बिग बजट और थीम वाले पूजा मंडपो का दर्शन कराएगी। वापस लौटने पर बस स्टैंड में ही एनबीएसटीसी की ओर से भोजन की व्यवस्था रहेगी। इसके लिए प्रति व्यक्ति मात्र 300 रुपया किराया निर्धारित किया गया है। इसके अलावा दो चार परिवार एक साथ मिलकर एक बस रिजर्व कर के भी पूजा मंडपो का दर्शन कर सकते हैं। इसके लिए मात्र तीन हज़ार रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। लेकिन बस रिजर्व करने पर एनबीएसटीसी की ओर से भोजन की व्यवस्था नहीं होगी। पूजा के इस मौसम में राजा का शहर कूचबिहार घुमाने के लिए भी एनबीएसटीसी की ओर से दो हज़ार रुपए प्रति व्यक्ति के एवज में टूर पैकेज की घोषणा की है। कूचबिहार भ्रमण के लिए ऐतिहासिक डबल डेकर बस की व्यवस्था की गई है।

इस संबंध में एनबीएसटीसीके चेयरमैन पार्थ प्रतिमा राय ने बताया कि कोरोना के बाद इस बार का दुर्गा पूजा काफी खास है। इस बार अधिक भीड़ उमड़ने की संभावना है। इसलिए तैयारी भी उसी अनुरूप किया जा रहा है। सिलीगुड़ी, डुआर्स और पहाड़ के लिए विशेष  पैकेज की घोषणा की गई है। तीन सौ रुपए प्रति व्यक्ति के खर्च पर सिलीगुड़ी के बिग बजट और थीम पूजा मंडपो का दर्शन के साथ रात्रि भोजन की व्यवस्था एनबीएसटीसी कर रही है। इसके साथ ही डबल डेकर बस से कूचबिहार शहर का भी भ्रमण कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *