सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
पुलिस ने दुकान से चोरी के गहने खरीदने के आरोप में दुकानदार को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मार्च में भानु नगर इलाके के एक घर से कुछ सोने के गहने चोरी हो गए थे। चोरी के आरोप में तीन व्यक्तियों को भक्तिनगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पूछताछ के दौरान पुलिस को यह जानकारी मिली की चोरी के गहने प्रकाश बर्मन नाम के एक सोने के दुकानदार को बेचे गए हैं । इस मामले में दुकानदार को गिरफ्तार किया गया और 93 ग्राम सोना भी बरामद किया गया है।