सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी शहर में डेंगू का कहर लगातार जारी है। मंगलवार को सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र में डेंगू के 9 और मरीज मिले हैं। नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र में डेंगू के 9 और नए मामलों की पुष्टि हुई है। इस तरह इस वर्ष जनवरी से लेकर अब तक डेंगू के 100 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। इससे जिला स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। नगर निगम सूत्रों ने आगे बताया कि पांच मरीजों में से के एक-एक मामले सामने आए है। नगर निगम क्षेत्र में डेंगू के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। केवल अगस्त महीने में ही सभी 47 वार्डों में डेंगू के 70 मरीज मिल चुके हैं। वहीं जनवरी से बात करें तो यह संख्या बढ़कर 107 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पिछले पांच दिनों में 34 लोगों की डेंगू जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। सिलीगुड़ी नगर निगम में स्वास्थ्य विभाग के एमआईसी दुलाल दत्त ने कहा जानलेवा डेंगू के मच्छर से बचाव तथा अपनी सुरक्षा अपने हाथ के तहत सावधानी बरतने की लोगों से अपील की। आगे उन्होंने कहा खतरनाक रूप से लोगों को अपना शिकार बना रहे डेंगू ने तेजी से अपना पांव पसार लिया है। जिसके कारण लोग इसके शिकार होते जा रहे हैं। बाढ़ और बारिश के कारण व जगह-जगह लगे गंदा पानी होने के कारण मच्छरों का लार्वा तेजी से बढ़ रहा है। इन इलाकों में तेजी से बढ़ते बुखार वायरल की समस्या से लोगों में डेंगू का डर बन गया है। और लोग उसके शिकार भी होते जा रहे हैं। उन्होंने जागरूक करते हुए लोगों को आस–पास के इलाके को साफ सफाई रखने को लेकर प्रेरित भी किया ।