सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
उत्तर पूर्व तिब्बती युवा कांग्रेस ने तिब्बत विद्रोह दिवस के अवसर पर सिलीगुड़ी में एक विरोध रैली निकाली। शुक्रवार दोपहर को सिलीगुड़ी के पानीटंकी मोड़ से विरोध रैली शुरू की गई और यह रैली एयरव्यू मोड़ पर संपन्न हुई। वहां से इनके प्रतिनिधियों का एक समूह सिलीगुड़ी महकमा शासक के कार्यालय गया और ज्ञापन सौंपा। इस रैली में तिब्बती समुदाय के लोग शामिल हुए। मालूम हो कि यह रैली तिब्बत पर चीन के अत्याचार का विरोध जताते हुए निकाली गई है।