मुख्यमंत्री के समारोह की बिरयानी खाकर कई छात्र बीमार हो गए हैं। बता दें कि सिलीगुड़ी में लाभार्थी छात्रों को मुख्यमंत्री सभा स्थल से सबुज साथी साइकिलें दी जानी थी। इसलिए पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने छात्रों को मध्याह्न में बिरयानी खिलाने की व्यवस्था की।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिरयानी खट्टी थी, खाने लायक नहीं थी। बिरयानी खाने के बाद उन्हें उल्टी होने लगी। मामले को लेकर माता-पिता से लेकर शिक्षक व छात्र बेहद गुस्से में हैं। उल्लेखनीय है कि सबुज साथी के तहत 1040 लाभार्थी विद्यार्थियों को सिलीगुड़ी के कंचनजंघा स्टेडियम स्थित मुख्यमंत्री सभा मैदान से साइकिल उपलब्ध कराए जाने का कार्यक्रम था। इसलिए पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने विद्यार्थियों के लिए बिरयानी के 1250 पैकेट मंगवाए हैं। लेकिन कुछ छात्र कथित तौर पर सड़ी बिरयानी खाने के बाद बीमार पड़ गए और तुरंत बिरयानी के सारे पैकेट फेंक दिए गए। बिरयानी दुकान के मालिक ने बताया उसने सोमवार शाम 5 बजे तक बिरयानी के 1250 पैकेट देने का आदेश दिया गया था। उसने आदेश के अनुसार पैकेट दे दिया। अब अगर बिरयानी अगले दिन दोपहर में खाई जाती है, तो स्वाभाविक रूप से यह खराब होगा।”
सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
मुख्यमंत्री के समारोह की बिरयानी खाकर कई छात्र बीमार हो गए हैं। बता दें कि सिलीगुड़ी में लाभार्थी छात्रों को मुख्यमंत्री सभा स्थल से सबुज साथी साइकिलें दी जानी थी। इसलिए पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने छात्रों को मध्याह्न में बिरयानी खिलाने की व्यवस्था की।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिरयानी खट्टी थी, खाने लायक नहीं थी। बिरयानी खाने के बाद उन्हें उल्टी होने लगी। मामले को लेकर माता-पिता से लेकर शिक्षक व छात्र बेहद गुस्से में हैं। उल्लेखनीय है कि सबुज साथी के तहत 1040 लाभार्थी विद्यार्थियों को सिलीगुड़ी के कंचनजंघा स्टेडियम स्थित मुख्यमंत्री सभा मैदान से साइकिल उपलब्ध कराए जाने का कार्यक्रम था। इसलिए पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने विद्यार्थियों के लिए बिरयानी के 1250 पैकेट मंगवाए हैं। लेकिन कुछ छात्र कथित तौर पर सड़ी बिरयानी खाने के बाद बीमार पड़ गए और तुरंत बिरयानी के सारे पैकेट फेंक दिए गए। बिरयानी दुकान के मालिक ने बताया उसने सोमवार शाम 5 बजे तक बिरयानी के 1250 पैकेट देने का आदेश दिया गया था। उसने आदेश के अनुसार पैकेट दे दिया। अब अगर बिरयानी अगले दिन दोपहर में खाई जाती है, तो स्वाभाविक रूप से यह खराब होगा।”
Leave a Reply