सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
शहर के 11 नंबर वार्ड अंतर्गत खुदीराम पल्ली इलाके में बीते कल एक व्यक्ति ने डंडे से पीट-पीट कर रॉकी नामक एक बेंजुबा कुत्ते की हत्या कर दी थी। इस घटना को लेकर पशु प्रेमी संगठन अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं।

इधर, इस घटना के 24 घंटे के अंदर ही पानीटंकी चौकी की पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं, रविवार को वेनस मोड़ ट्रैफिक प्वाइंट पर 10 से 12 पशु प्रेमी संगठनों ने मौन धारण कर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही मोमबत्ती जलाकर रॉकी को श्रद्धांजलि और उसके आत्मा की शांति की कामना की। इस मौके पर पशु प्रेमी संगठन के लोगों ने शनिवार की रात घटना पर नाराजगी व्यक्त करते हुए हुए कहा कि वे लोग इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी की कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की करते हैं।