सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने व्यवसायी प्रभाकर सिंह अपहरण कांड में बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए घटना में उपयोग किये गये वाहन सहित चालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम जावेद शेख (26 वर्ष) है। वह भक्तिनगर थाना अंतर्गत इलाके का निवासी बताया गया है। सोमवार आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी संलग्न इलाके से बीती देर रात को एसओजी, डीडी और प्रधाननगर थाना की एक टीम ने संयुक्त अभियान चलते हुए जावेद शेख को गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारी सामने आयी है। इस विषय में सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के एडीसीपी शुवेंद्र कुमार से फोन से बातचीत करने पर उन्होंने कहा कि प्रभाकर सिंह अपहरण मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही इस घटना में इस्तेमाल किये गये वाहन को भी बरामद कर लिया गया है। फिलहाल, इस घटना के शामिल अन्य आरोपियों कि तलाश जारी है। बताया गया है कि अपहरण के पीछे का मुख्य उद्देश्य सामने आ चुका है। जिसका खुलासा जल्द पुलिस कर सकती है।