• Sun. Oct 5th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सिलीगुड़ी में हरि ओम छठ घाट का खूंटी पूजा संपन्न, तैयारियां शुरू।


सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।

लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की तैयारी को लेकर सिलीगुड़ी के 5 नंतर वार्ड के गंगानगर के हरि ओम घाट की ओर से पूजा की तैयारी जोर- शोर से की जा रही है। इसके महेनजर रविवार को पूरे विधि – विधान के साथ खूंटी पूजा का आयोजन किया गया। पूजा कमेटी के चेयरमैन प्रमोद राय के कर कमलों से पूजन हुआ। इस दौरान बतौर अतिथि के रूप में सिलीगुड़ी नगर निगम के एमआईसी राम भजन महतो, एसजेडीए के सदस्य परिमल मित्र, 5 नंबर वार्ड की पार्षद अनिता महतो, समाजसेवी पूर्व पार्षद् अमरनाथ सिंह, समाजसेवी पंकज अशोक गोयंका, युवा सहनी मौजूद थे। अध्यक्ष विमल डालमिया ने बताया कि नहाय खाय से 17 नवम्बर को पूजा का आगाज़ होगा। 18 नवम्बर को खरना और 19 को संध्या अर्घ्य और 20 को उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। इसको लेकर पूजा की तैयारी में व्यवस्था प्रमुख शंकर गुप्ता, सचिव सोनी शर्मा, नीरज प्रसाद, संयोजक महेश सहनी, राम सिंह उर्फ रामू, मीडिया प्रभारी पवून अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव, मुकेश ठाकुर समेत सभी सदस्य अभी से ही जी – तोड़ मेहनत कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *