सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
भारत नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 8वीं वाहिनीं के बाहय सीमा चौकी पशुपति फाटक द्वारा नाका के दौरान भारतीय सीमा से नेपाल की ओर अवैध रूप से ले जा रहे शराब को जब्त करते हुए चार तस्कर को पकड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार सिक्किम निर्मित कुल 1140 बोतल शराब जो कि दो वाहनों मारुती आल्टो ( डब्ल्यूबी06डी-8894) और महिंद्रा बोलेरे (डब्ल्यूबी 64एल-8811) के द्वारा ले जाया जा रहा था, उसी दौरान सीमा स्तंभ 70/12 के नजदीक पकड़ लिया। एसएसबी ने आवश्यक कार्रवाई के बाद पकड़े गये तस्कर, जब्त किये गए शराब और वाहनों को आबकारी विभाग दार्जिलिंग को सुपुर्द कर दिया। एसएसबी के अनुसार विगत कुछ समय से तस्कर बरसात के मौसम का फायदा उठाकर सीमा पार अवैध तस्करी का प्रयास कर रहे हैं। जिसको मुस्तैदी से सरहद पर खड़े एसएसबी के जवानों द्वारा उनके हर अवैध प्रयासों को विफल किया जा रहा है। सीमावर्ती क्षेत्र की रक्षा व अपने कार्य क्षेत्र में शांति बनाये रखने के साथ असामाजिक कार्यकलापों व तस्करी को रोकने के लिए एसएसबी सदा नाका व गस्ती करती रहती है और किसी भी चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार रहती है।