सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
नक्सलबाड़ी: खोरीबाड़ी प्रखंड कांग्रेस छात्र परिषद की ओर से गुरुवार को खोरीबाड़ी पार्टी कार्यालय से एक रैली निकाली गई। इसके बाद खोरीबाड़ी थाना का घेराव किया गया। बाद में सात सूत्री मांगों को लेकर खोरीबाड़ी थाना प्रभारी अभिजीत विश्वास को एक ज्ञापन सौंपा गया।
इस संबंध में कांग्रेस राज्य विद्यार्थी परिषद के उपाध्यक्ष शिवंकर सरकार ने बताया कि ज्ञापन में खोरीबाड़ी के भालूगाड़ा से खोरीबाड़ी बाजार तक जाम की समस्या का समाधान करने, अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने, विभिन्न होटलों व रेस्टोरेंट में चल रहे देह व्यापार को रोकने, कई नदियों से हो रही अवैध बालू चोरी पर कार्रवाई करने, नशा कारोबारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने, स्कूल-कॉलेज के छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने आदि मांगों को शामिल किया गया है।
शिवंकर सरकार ने नशे की समस्या पर विशेष जोर देते हुए कहा कि नशा हर रूप में सेहत के लिए हानिकारक है। इसके बावजूद, इन दिनों युवा वर्ग बड़ी संख्या में नशे की गिरफ्त में फंसता जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में युवा शराब के अलावा सूखे नशे जैसे ब्राउन शुगर, स्मैक, चरस और अन्य नशीले ड्रग्स का सेवन कर रहे हैं, जिससे न केवल उनका करियर बर्बाद हो रहा है, बल्कि उनकी सेहत भी खराब हो रही है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि इन सभी मांगों का जल्द समाधान नहीं किया गया, तो कांग्रेस छात्र परिषद आने वाले दिनों में एक जोरदार आंदोलन करेगी।
