सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
नक्सलबाड़ी: बांग्लादेश में दीपू दास की हत्या को लेकर पूरे देश में विरोध किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को सीपीआईएम (माकपा) एरिया कमेटी, नक्सलबाड़ी की ओर से नक्सलबाड़ी में एक विरोध रैली निकाली गई। यह रैली पार्टी कार्यालय से शुरू होकर विभिन्न इलाकों का भ्रमण करते हुए समाप्त हुई।
इस मौके पर सीपीआईएम (माकपा) राज्य कमेटी के सदस्य गौतम घोष और एरिया कमेटी नक्सलबाड़ी के सचिव विकास चक्रवर्ती समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
गौतम घोष ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ अत्याचार किए जा रहे हैं। वर्ष 2021 में भी बांग्लादेश में हिंदू भाई-बहनों के साथ जघन्य अत्याचार हुए थे। हिंदुओं के मठ-मंदिर तोड़े गए, उनकी हत्याएं की गईं और हिंदू बहनों के साथ दरिंदगी की गई। इस बार फिर बांग्लादेश में दीपू दास की हत्या की गई है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहा है।
उन्होंने कहा कि माकपा इसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करेगी। यदि बांग्लादेश अपनी हरकतों से बाज नहीं आया, तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा और बांग्लादेश कूच करने के लिए बाध्य होंगे।
