सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
- खोरीबाड़ी थाना के सीमावर्ती क्षेत्रों और पड़ोसी राज्य बिहार के गलगलिया में भी करता था डिलीवरी
सिलीगुड़ी: एक किलो ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार डिलीवरी बाय सुजीत हासदा को बुधवार को खोरीबाड़ी थाना की पुलिस ने सात दिन की रिमांड की अर्जी पर सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस को शक है कि आरोपी मादक पदार्थ कारोबार से जुड़े एक बड़े गिरोह से संबंध रखता है। आरोपी एक किलो ब्राउन शुगर कहां से लाया था और किन-किन स्थानों पर डिलीवरी देने वाला था, इन सभी बिंदुओं को लेकर पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है।
सूत्रों के अनुसार, आरोपी सुजीत हासदा डिलीवरी बाय की आड़ में पड़ोसी राज्य बिहार के गलगलिया और खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के विभिन्न सीमावर्ती इलाकों में ब्राउन शुगर की आपूर्ति करता था। सूत्रों ने बताया कि आरोपी को उसी दिन गलगलिया में भी मादक पदार्थ की डिलीवरी देनी थी। इसके बाद गलगलिया से मादक पदार्थ भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र और खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के डांगुजोत इलाके में भी लाना था। यहां से आगे इसे पड़ोसी देश नेपाल भेजे जाने की योजना थी।
गौरतलब है कि खोरीबाड़ी थाना की पुलिस ने मंगलवार देर शाम मादक पदार्थ की डिलीवरी देने से पहले ही आरोपी सुजीत हासदा को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस आरोपी से लगातार गहन पूछताछ कर रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस मामले में आगे और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
