सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
नक्सलबाड़ी: आईएएस एवं हेल्थ सेक्रेटरी मौमिता गोदारा बसु ने राज्य में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिया। वह शुक्रवार को बागडोगरा एयरपोर्ट पर पहुंचीं और इसके बाद अलग-अलग स्थानों का दौरा किया।
इस दौरान उन्होंने नक्सलबाड़ी प्रखंड के लोअर बागडोगरा स्थित हेल्थ सेंटर का निरीक्षण किया। इसके बाद अटल बांग्ला हाउस के निर्माण कार्य का जायजा लिया। वहीं, हेल्थ सेक्रेटरी ने अमजद और सातभइया इलाकों में “आमदेर पारा, आमदेर समाधान” (हमारा पड़ोस, हमारा समाधान) कार्यक्रम के तहत चल रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया।
इस मौके पर उन्होंने एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट और बीडीओ से कार्यों की प्रगति की जानकारी ली तथा आम लोगों से बातचीत कर कार्यों के बारे में चर्चा की।
