• Fri. Jan 9th, 2026

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

कंचनकन्या एक्सप्रेस में वातानुकूलित कोच की बढ़ी संख्या।

सारस न्यूज, नक्सलबाड़ी।

कोलकत्ता से अलीपुरद्वार के बीच चलने वाली  कंचनकन्या एक्सप्रेस में वातानुकूलित कोच बढ़ाकर प्रत्येक यात्रा में 132 अतिरिक्त बर्थ उपलब्ध कराए जाएंगे। इस बात की जानकारी ईस्टर्न रेलवे द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में दिया गया है। बताते चले अब कंचनकन्या एक्सप्रेस में वातानुकूलित कोच बढ़ाकर प्रत्येक यात्रा में 132 अतिरिक्त बर्थ उपलब्ध कराए जाएंगे। बताते चले अलीपुरद्वार से चलकर सिलीगुड़ी ठाकुरगंज किशनगंज होकर कंचनकन्या एक्सप्रेस सियालदाह तक जाती है। उत्तर बंगाल के कई टूरिस्ट इलाके से गुजरने वाली इस ट्रेन में बड़ी संख्या में टूरिस्ट के साथ साथ व्यापारी वर्ग, छात्र सहित कई लोग यात्रा करते है लेकिन सिलीगुड़ी ठाकुरगंज होकर गुजरने वाली इस ट्रेन में टिकट मिलना टेढ़ी खीर है। वर्ष भर इस ट्रेन में टिकटों की भारी मांग रहती है। ऐसे में ईस्टर्न रेलवे द्वारा संचालित इस कंचनकन्या एक्सप्रेस में 20.03.2025 (गुरुवार) से सियालदह से रवाना होने वाली और 21.03.2025 (शुक्रवार) को अलीपुरद्वार से रवाना होने वाली 13149/13150 सियालदह-अलीपुरद्वार-सियालदह कंचनकन्या एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-2 टियर और एक एसी-3 टियर कोच जोड़ा जाएगा।

बताते चले कि डब्बो के बढ़ने से  प्रत्येक ट्रिप में अतिरिक्त 132 बर्थ उपलब्ध होंगी। नए फैसले के अनुसार अब कंचन कन्या एक्सप्रेस 19 कोचों के बजाय 21 कोचों के साथ चलेगी। रेलवे के इस फैसले के बाद इस रूट के यात्रियों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है। रेलवे के इस फैसले का ठाकुरगंज रेल यात्री समिति ने स्वागत करते हुए ठाकुरगंज से कोलकत्ता के बीच चलने वाली इस एकमात्र ट्रेन के सभी श्रेणी में ठाकुरगंज कोटा निर्धारित करने की मांग की है। जिससे ठाकुरगंज के यात्रियों को आसानी से टिकट मिल सके, इस दौरान समिति के अध्यक्ष बच्छराज नखत ने कहा की ट्रेन में ठाकुरगंज का कोटा काफी सीमित है जिससे यहां के लोगो को यात्रा के लिए पीछे के स्टेशन से टिकट कटवा कर उसका बोर्डिंग ठाकुरगंज करवाना पड़ता है जिससे ज्यादा राशि लगती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *