सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी में मानसिक रूप से परेशान महिला की आग में जलने से मौत हो गई। यह घटना शनिवार रात को सिलीगुड़ी नगर निगम के 40 नंबर वार्ड अंतर्गत हैदर पाड़ा शिवराम पल्ली इलाके की है। बताया गया है कि मृत महिला का नाम आरती कर्मकार है। उसके तीन बच्चे हैं। बेटी की शादी हो चुकी है और बड़ा बेटा अलग रहता है। महिला अपने छोटे बेटे उत्पल कर्मकार के साथ शिवराम पल्ली इलाके में रहती थी। उसका छोटा बेटा एक निजी कंपनी में काम करता है। इस लिए बेटे के काम पर जाने के बाद आरती देवी घर पर अकेली रहती थी। शनिवार को भी बेटा काम पर चला गया था।
देर शाम अचानक इलाके के लोग महिला की चिल्लाने की आवाज सुनकर बाहर निकले तो देखा कि आरती देवी के घर में आग लगी हुई थी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग बुझाई और महिला को बरामद कर सिलीगुड़ी जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
