सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक का नाम अब्दुल करीम (47) है। वह मुर्शिदाबाद का रहने वाला बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को अब्दुल काम खत्म कर साइकिल से बालासन रेलवे ब्रिज पार कर रहे थे। उसी समय करीम की साइकिल ट्रैक में फंस गई। ट्रैक से साइकिल निकालने के दौरान आ रही राधिकापुर ट्रेन की चपेट में अब्दुल आ गए। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। वहीं, मृतक के परिवार वालों को घटना की खबर दे दी गई है। सिलीगुड़ी टाउन जीआरपी पूरे मामले की जांच कर रही है।