सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी: माटीगाड़ा में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म और हत्या के मामले में अभियुक्त मोहम्मद अब्बास की सजा का ऐलान एक बार फिर टल गया है।
गौरतलब है कि 21 अगस्त 2023 को माटीगाड़ा में एक नाबालिग छात्रा को सुनसान जगह पर ले जाकर दुष्कर्म किया गया और पत्थरों से पीटकर उसकी हत्या कर दी गई थी। माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने घटना वाले दिन ही रात को मोहम्मद अब्बास को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद, जनवरी से अदालत में मामले की सुनवाई शुरू हुई, और बुधवार को न्यायाधीश ने मोहम्मद अब्बास को दोषी करार दिया।
आज सजा का ऐलान होना था, और शहर के लोग सुबह से ही अदालत के फैसले का इंतजार कर रहे थे। लेकिन आज भी सजा का ऐलान नहीं हो सका। सरकारी पक्ष के वकील ने अदालत से अभियुक्त को फांसी की सजा देने की अपील की है। सजा सुनाने की तारीख कल तय की गई है।