दार्जिलिंग पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। खोरीबाड़ी पुलिस के अनुसार, यह गिरोह लाखों की मोटरसाइकिल और स्कूटी के हैंडल लॉक तोड़कर चोरी करता था और तस्करी में संलिप्त था। पिछले दो महीनों में खोरीबाड़ी थाना की पुलिस ने कुल 18 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जिनमें से आठ की पहचान हो चुकी है। कुछ चोरी की गई बाइकों को नेपाल से संबंधित बताया गया है।
अब तक इस गिरोह के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से तीन हाल ही में गिरफ्तार हुए हैं। इस चोरी और तस्करी का नेटवर्क बिहार और नेपाल से भी जुड़ा हुआ है। गिरोह आस-पास के इलाकों से दोपहिया वाहनों की चोरी कर उन्हें बिहार और नेपाल में तस्करी करता था, और साथ ही वहां से चोरी किए गए वाहनों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर उन्हें सिलीगुड़ी और आसपास के क्षेत्रों में बेच देता था।
इस मामले की जानकारी दार्जिलिंग जिला पुलिस अधीक्षक प्रवीण प्रकाश ने खोरीबाड़ी थाने में पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि पिछले एक महीने में 12 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं, जबकि जुलाई में बिहार के ठाकुरगंज से छह मोटरसाइकिलें बरामद की गई थीं और मुर्शिदाबाद के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने यह भी बताया कि खोरीबाड़ी निवासी रमेश प्रधान इस गिरोह का मुख्य सरगना है। रमेश प्रधान इस समय नेपाल की जेल में बंद है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है।
सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
दार्जिलिंग पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। खोरीबाड़ी पुलिस के अनुसार, यह गिरोह लाखों की मोटरसाइकिल और स्कूटी के हैंडल लॉक तोड़कर चोरी करता था और तस्करी में संलिप्त था। पिछले दो महीनों में खोरीबाड़ी थाना की पुलिस ने कुल 18 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जिनमें से आठ की पहचान हो चुकी है। कुछ चोरी की गई बाइकों को नेपाल से संबंधित बताया गया है।
अब तक इस गिरोह के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से तीन हाल ही में गिरफ्तार हुए हैं। इस चोरी और तस्करी का नेटवर्क बिहार और नेपाल से भी जुड़ा हुआ है। गिरोह आस-पास के इलाकों से दोपहिया वाहनों की चोरी कर उन्हें बिहार और नेपाल में तस्करी करता था, और साथ ही वहां से चोरी किए गए वाहनों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर उन्हें सिलीगुड़ी और आसपास के क्षेत्रों में बेच देता था।
इस मामले की जानकारी दार्जिलिंग जिला पुलिस अधीक्षक प्रवीण प्रकाश ने खोरीबाड़ी थाने में पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि पिछले एक महीने में 12 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं, जबकि जुलाई में बिहार के ठाकुरगंज से छह मोटरसाइकिलें बरामद की गई थीं और मुर्शिदाबाद के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने यह भी बताया कि खोरीबाड़ी निवासी रमेश प्रधान इस गिरोह का मुख्य सरगना है। रमेश प्रधान इस समय नेपाल की जेल में बंद है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है।
Leave a Reply