Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

टेढ़ागाछ में विदाई समारोह आयोजित कर बीपीएम अखिलेश कुमार को दी गई भावभीनी विदाई।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, टेढ़ागाछ।

टेढ़ागाछ प्रखंड में जीविका दीदीयों द्वारा शुक्रवार को प्रखंड परियोजना प्रबंधक अखिलेश कुमार के सम्मान में प्रखंड के एसजीवाई भवन में विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसमें प्रखंड के सभी जीविका दीदीयों द्वारा उपहार भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया। कम्युनिटी समन्वयक लक्ष्मण कुमार ने बताया कि अखिलेश कुमार से हम लोगों को बहुत प्यार मिला। उनसे बहुत कुछ सिखने को मिला है। वे लगभग आठ वर्षों के सेवा में प्रखंड के सभी कर्मीयों को अपने साथ लेकर हमेशा चले और टेढ़ागाछ समाज के विकास में सहायक योगदान दिया। वहीं अखिलेश कुमार ने बताया कि जीविका दीदीयों से कर्तव्य पथ पर चलते हुए मुझे जो सहयोग मिला उसके लिए मैं उनका आभारी हूं। सभी के सहयोग और सम्मान के लिए हमेशा आप सभी को याद रखूंगा।

इस अवसर पर समन्वयक लक्ष्मण कुमार, एरिया समन्वयक मुकेश कुमार राय, अमरेश कुमार सिंह, विजय कुमार पासवान, जीविका दीदी विभा देवी, कविता देवी, सीता देवी, धनवन्ती देवी, अनिल कुमार सिंह, बिनोद कुमार सिंह, कला देवी, कविता कुमारी, मुरली कुमार आदि दर्जनों कर्मी विदाई समारोह में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *