सोमवार को किशनगंज जिला क्रिकेट संघ (केडीसीए) के तत्वाधान में नगर स्थित ठाकुरगंज क्लब मैदान में चल रहे बी डिवीजन सत्र 2022-23 का 25वां लीग मैच योद्धा एकादश क्रिकेट क्लब किशनगंज बनाम रूईधासा एकादश क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। जिसमें योद्धा एकादश क्रिकेट क्लब किशनगंज ने 8 विकेट से जीत हासिल कर दो अंक प्राप्त किया।
सर्वप्रथम रूईधासा एकादश क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जो सही साबित नहीं हुआ और 13 ओवर 2 गेंद में मात्र 85 रन पर ऑल आउट हो गई। रूईधासा एकादश क्रिकेट क्लब की ओर से मो राजा ने 26 रन, अंकुर चक्रवर्ती ने 16 एवं रफीक खान ने 10 रन बनाए। इन तीनों बल्लेबाज को छोड़ और कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच पाए। वहीं योद्धा एकादश किशनगंज के कप्तान बबलू पासवान ने 3, हैदर अली, सुनील पासवान एवं राकेश पासवान ने 2-2 एवं टिंकू शर्मा ने 1 विकेट झटके। वहीं 86 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी योद्धा एकादश क्रिकेट क्लब किशनगंज के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 8 ओवर 1 गेंद में ही 2 विकेट खोकर 86 रन बना डाले और यह मैच 8 विकेट से जीत लिया। योद्धा एकादश क्रिकेट क्लब की ओर से सोनू पासवान ने एक छक्का एवं 7 चौके की मदद से नाबाद 45 रन एवं हैदर अली ने 10 रनों की पारी खेली। रूईधासा एकादश क्रिकेट क्लब की ओर से आदित्य राय व इजाजुद्दीन ने 1-1 विकेट हासिल की।
वहीं के योद्धा एकादश क्रिकेट क्लब किशनगंज के गेंदबाज बबलू पासवान को 3 विकेट हासिल करने पर मैन ऑफ द मैच के लिए चुना गया। मैच में अंपायर विशाल राय एवं वैभव चौधरी, कमेंटेटर की भूमिका में राजा कुंडू, अंकित सिंहा व आशीष आचार्य तथा स्कोरर के रुप में अयन चौधरी ने अपनी भूमिका निभाई।
वहीं केडीसीए बी डिविजन लीग सत्र के 25वें मैच के सफल आयोजन में ठाकुरगंज क्लब के सचिव बीरबल महतो, उपाध्यक्ष बाबुल दे, संयुक्त सचिव अयन चौधरी, मोहसिन रजा, बिट्टू सिंह, विशाल राय, वैभव चौधरी, विक्रम यादव, आशीष आचार्य, मुन्ना शर्मा, गोल मंडल, शुभम सिल आदि सहित ठाकुरगंज क्लब के अन्य सदस्यों ने अपनी अहम भूमिका निभाई। मंगलवार को लीग का 26वां मैच राजहंस क्लब जूनियर, किशनगंज बनाम युवा क्रिकेट क्लब जनता के बीच खेला जाएगा।
सारस न्यूज, किशनगंज।
सोमवार को किशनगंज जिला क्रिकेट संघ (केडीसीए) के तत्वाधान में नगर स्थित ठाकुरगंज क्लब मैदान में चल रहे बी डिवीजन सत्र 2022-23 का 25वां लीग मैच योद्धा एकादश क्रिकेट क्लब किशनगंज बनाम रूईधासा एकादश क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। जिसमें योद्धा एकादश क्रिकेट क्लब किशनगंज ने 8 विकेट से जीत हासिल कर दो अंक प्राप्त किया।
सर्वप्रथम रूईधासा एकादश क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जो सही साबित नहीं हुआ और 13 ओवर 2 गेंद में मात्र 85 रन पर ऑल आउट हो गई। रूईधासा एकादश क्रिकेट क्लब की ओर से मो राजा ने 26 रन, अंकुर चक्रवर्ती ने 16 एवं रफीक खान ने 10 रन बनाए। इन तीनों बल्लेबाज को छोड़ और कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच पाए। वहीं योद्धा एकादश किशनगंज के कप्तान बबलू पासवान ने 3, हैदर अली, सुनील पासवान एवं राकेश पासवान ने 2-2 एवं टिंकू शर्मा ने 1 विकेट झटके। वहीं 86 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी योद्धा एकादश क्रिकेट क्लब किशनगंज के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 8 ओवर 1 गेंद में ही 2 विकेट खोकर 86 रन बना डाले और यह मैच 8 विकेट से जीत लिया। योद्धा एकादश क्रिकेट क्लब की ओर से सोनू पासवान ने एक छक्का एवं 7 चौके की मदद से नाबाद 45 रन एवं हैदर अली ने 10 रनों की पारी खेली। रूईधासा एकादश क्रिकेट क्लब की ओर से आदित्य राय व इजाजुद्दीन ने 1-1 विकेट हासिल की।
वहीं के योद्धा एकादश क्रिकेट क्लब किशनगंज के गेंदबाज बबलू पासवान को 3 विकेट हासिल करने पर मैन ऑफ द मैच के लिए चुना गया। मैच में अंपायर विशाल राय एवं वैभव चौधरी, कमेंटेटर की भूमिका में राजा कुंडू, अंकित सिंहा व आशीष आचार्य तथा स्कोरर के रुप में अयन चौधरी ने अपनी भूमिका निभाई।
वहीं केडीसीए बी डिविजन लीग सत्र के 25वें मैच के सफल आयोजन में ठाकुरगंज क्लब के सचिव बीरबल महतो, उपाध्यक्ष बाबुल दे, संयुक्त सचिव अयन चौधरी, मोहसिन रजा, बिट्टू सिंह, विशाल राय, वैभव चौधरी, विक्रम यादव, आशीष आचार्य, मुन्ना शर्मा, गोल मंडल, शुभम सिल आदि सहित ठाकुरगंज क्लब के अन्य सदस्यों ने अपनी अहम भूमिका निभाई। मंगलवार को लीग का 26वां मैच राजहंस क्लब जूनियर, किशनगंज बनाम युवा क्रिकेट क्लब जनता के बीच खेला जाएगा।
Leave a Reply