शुक्रवार को किशनगंज जिला क्रिकेट संघ (केडीसीए) के तत्वाधान में नगर स्थित ठाकुरगंज क्लब मैदान में चल रहे बी डिवीजन सत्र 2022-23 का 29वां लीग मैच रूईधासा एकादश किशनगंज बनाम टारगेट क्रिकेट एकेडमी बी के बीच हुआ जिसमें टारगेट क्रिकेट एकेडमी बी ने रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से जीत हासिल की।
सर्वप्रथम रूईधासा एकादश किशनगंज के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 19 ओवर 2 गेंद में मात्र 109 रन बना कर ऑल आउट हो गई। रूईधासा एकादश किशनगंज की ओर से सबसे अधिक अंकुर चक्रवर्ती ने 30, विनय कुमार ने 17 रन एवं राजा अंसारी ने 16 रन का योगदान दिया। वहीं टारगेट क्रिकेट एकेडमी बी के गेंदबाज इब्राहिम उर्फ जैद व दानिश अनवर ने 3-3 विकेट, शौर्य कुमार ने 2 तथा विनय कुमार सिंह ने 1 विकेट झटके।
वहीं जीत के लिए 110 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी टारगेट क्रिकेट एकेडमी बी ने की 16 ओवर 3 गेंदों में 6 विकेट खोकर 110 रन बना कर यह मैच 4 विकट से जीत हासिल कर ली। टारगेट क्रिकेट एकेडमी बी की ओर से आबिद आलम ने सर्वाधिक नाबाद 31 रन, शौर्य कुमार ने 21, विनय कुमार सिंह एवं निशाद अख्तर ने नाबाद 12 रनों का योगदान दिया। वहीं रूईधासा एकादश किशनगंज के गेदबाज तौहीद खान ने 3, एजाजउद्दीन ने 2 एवं आदित्य रॉय ने एक विकेट हासिल की। वहीं टारगेट क्रिकेट एकेडमी बी के शौर्य कुमार ने बल्लेबाज़ी में 21 रन एवं गेंदबाजी में 2 विकट लेकर हरफनमौला प्रदर्शन करने पर उन्हें मैन ऑफ द मैच के लिए चुना गया।
मैच में अंपायर विशाल राय एवं अयन चौधरी, कमेंटेटर की भूमिका में राजा कुंडू, आशीष आचार्य व अंकित सिंहा तथा स्कोरर के रुप में वैभव चौधरी ने अपनी भूमिका निभाई। वहीं केडीसीए बी डिविजन लीग सत्र के 29वें मैच को सफल आयोजन करने में ठाकुरगंज क्लब के सचिव बीरबल महतो, उपाध्यक्ष बाबुल दे, संयुक्त सचिव अयन चौधरी, मोहसिन रजा, बिट्टू सिंह, विशाल राय, वैभव चौधरी, विक्रम यादव, आशीष आचार्य, मुन्ना शर्मा, गोल मंडल, शुभम सिल आदि सहित ठाकुरगंज क्लब के अन्य सदस्यों ने अपनी अहम भूमिका निभाई। शनिवार को लीग का 30वां मैच रूईधासा खानकाह क्रिकेट क्लब, किशनगंज बनाम यूनाइटेड क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला होगा।
सारस न्यूज, किशनगंज।
शुक्रवार को किशनगंज जिला क्रिकेट संघ (केडीसीए) के तत्वाधान में नगर स्थित ठाकुरगंज क्लब मैदान में चल रहे बी डिवीजन सत्र 2022-23 का 29वां लीग मैच रूईधासा एकादश किशनगंज बनाम टारगेट क्रिकेट एकेडमी बी के बीच हुआ जिसमें टारगेट क्रिकेट एकेडमी बी ने रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से जीत हासिल की।
सर्वप्रथम रूईधासा एकादश किशनगंज के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 19 ओवर 2 गेंद में मात्र 109 रन बना कर ऑल आउट हो गई। रूईधासा एकादश किशनगंज की ओर से सबसे अधिक अंकुर चक्रवर्ती ने 30, विनय कुमार ने 17 रन एवं राजा अंसारी ने 16 रन का योगदान दिया। वहीं टारगेट क्रिकेट एकेडमी बी के गेंदबाज इब्राहिम उर्फ जैद व दानिश अनवर ने 3-3 विकेट, शौर्य कुमार ने 2 तथा विनय कुमार सिंह ने 1 विकेट झटके।
वहीं जीत के लिए 110 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी टारगेट क्रिकेट एकेडमी बी ने की 16 ओवर 3 गेंदों में 6 विकेट खोकर 110 रन बना कर यह मैच 4 विकट से जीत हासिल कर ली। टारगेट क्रिकेट एकेडमी बी की ओर से आबिद आलम ने सर्वाधिक नाबाद 31 रन, शौर्य कुमार ने 21, विनय कुमार सिंह एवं निशाद अख्तर ने नाबाद 12 रनों का योगदान दिया। वहीं रूईधासा एकादश किशनगंज के गेदबाज तौहीद खान ने 3, एजाजउद्दीन ने 2 एवं आदित्य रॉय ने एक विकेट हासिल की। वहीं टारगेट क्रिकेट एकेडमी बी के शौर्य कुमार ने बल्लेबाज़ी में 21 रन एवं गेंदबाजी में 2 विकट लेकर हरफनमौला प्रदर्शन करने पर उन्हें मैन ऑफ द मैच के लिए चुना गया।
मैच में अंपायर विशाल राय एवं अयन चौधरी, कमेंटेटर की भूमिका में राजा कुंडू, आशीष आचार्य व अंकित सिंहा तथा स्कोरर के रुप में वैभव चौधरी ने अपनी भूमिका निभाई। वहीं केडीसीए बी डिविजन लीग सत्र के 29वें मैच को सफल आयोजन करने में ठाकुरगंज क्लब के सचिव बीरबल महतो, उपाध्यक्ष बाबुल दे, संयुक्त सचिव अयन चौधरी, मोहसिन रजा, बिट्टू सिंह, विशाल राय, वैभव चौधरी, विक्रम यादव, आशीष आचार्य, मुन्ना शर्मा, गोल मंडल, शुभम सिल आदि सहित ठाकुरगंज क्लब के अन्य सदस्यों ने अपनी अहम भूमिका निभाई। शनिवार को लीग का 30वां मैच रूईधासा खानकाह क्रिकेट क्लब, किशनगंज बनाम यूनाइटेड क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला होगा।
Leave a Reply