Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

टेढ़ागाछ में मुखिया संघ ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का किया आयोजन, हड़ताल जारी।

सारस न्यूज, ठाकुरगंज।

बिहार प्रदेश मुखिया महासंघ के आह्वान पर ग्राम पंचायत के अधिकारों में कटौती के खिलाफ अपने 19 सूत्री मांगों को लेकर टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को मुखिया संघ ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया। आगामी 31 अगस्त तक हड़ताल में रहने का निर्णय लिया है। इस बाबत मुखिया संघ के आह्वान पर प्रखंड अध्यक्ष तस्नीम अतहर के नेतृत्व में बीडीओ कार्यालय में धरना प्रदर्शन के रूप रेखा प्रदर्शित करने व अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौपा है। जिसमें उनकी मांगों को अपने स्तर से सरकार तक पहुंचाने की मांग की गई है। मुखिया संघ के अध्यक्ष तस्नीम अतहर ने बताया राज्य भर में विगत 16 अगस्त से आगामी 31 अगस्त तक मुखिया संघ का हड़ताल जारी है। टेढ़ागाछ में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया है। उन्होंने बताया इस दौरान ग्राम पंचायत के सभी प्रकार के कार्यों, सरकारी कार्यकर्मो, बैठकों का बहिष्कार किया जाएगा। उन्होंने बताया आगामी 29 अगस्त को जिला मुख्यालय में धरना का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने बताया महात्मा गांधी का सपना पूर्ण पंचायतीराज लागू करने का था, लेकिन सरकार ग्राम पंचायत के अधिकारों को कटौती करने में लगी है। जबतक हमारी मांगे सरकार नहीं मानेगी तबतक हमारा आंदोलन अपनी मांगों को लेकर जारी रहेगी। इस दौरान जिला परिषद प्रतिनिधि अकमल समसी, एआइएमआइएम के युवा जिला अध्यक्ष मासूम राजा, मुखिया अबू बकर, महमूद आलम, मो फतलाल, ऋषिदेव, विशेश्वर प्रसाद साह, अरुण कुमार यादव, उमेश कुमार यादव, मुखिया प्रतिनिधि सफदर हुसैन अंसारी, मंजर आलम, मनोज कुमार यादव, अमित कुमार दास, शहजाद आलम सहित मुखिया एवं मुखिया प्रतिनिधि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *