Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नेपाल में चीनी गिरोह का फैल रहा अपराध: सोने की तस्करी से लेकर मैच फिक्सिंग तक।

विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।

पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में चीन के आपराधिक गिरोह द्वारा अलग-अलग रूपों में अपराध का कारोबार चलाने का मामला प्रकाश में आया है। सोने की तस्करी से लेकर मैच फिक्सिंग, कॉल बायपास, मानव तस्करी, एटीएम तोड़फोड़, ऑनलाइन धोखाधड़ी, विदेशी मुद्रा के अवैध व्यापार तक इस गिरोह की संलिप्तता पाई गई है।

हाल ही में राजस्व जांच विभाग ने पुष्टि किया है कि 19 जुलाई 2023 को 60 किलो सोने की तस्करी में एक चीनी गिरोह भी शामिल था और इस गिरोह ने नेपाल के रास्ते भारत में सोना पहुंचाया था। नेपाल के पुलिस प्रवक्ता डीआइजी कुवेर कदायत ने कहा कि हाल ही में चीनी आपराधिक गिरोहों का अपराध फैला है। उनके मुताबिक, चीनी पर्यटक वीजा पर नेपाल आते हैं। आपराधिक प्रवृत्ति वाले कुछ चीनियों का कहना है कि यहां आने के बाद वे आईटी सेक्टर में काम करना चाहते हैं। इसके बाद ये सोना तस्करी, कॉल बाइपास, मैच फिक्सिंग जैसे धंधे में सक्रिय हो जाते हैं। हाल के पुलिस आंकड़ों के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2022-23 में नेपाल में 42 चीनी लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इसी तरह 2021-22 में 13 और 2020-21 में 16 चीनी लोगों को गिरफ्तार किया गया। इन सभी को कॉल बायपास, एटीएम तोड़फोड़, मैच फिक्सिंग, विदेशी मुद्रा के अवैध व्यापार और सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *