जिला पदाधिकारी, किशनगंज की अध्यक्षता में “धान/गेहूँ/मक्का अधिप्राप्ति टास्क फोर्स” की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। खरीफ विपणन मौसम 2023-24 के अंतर्गत इस जिले में कुल 58914.14 MT (54.83%) धान की अधिप्राप्ति हुई है। अधिप्राप्त धान के समतुल्य कुल 40061.62 MT फोर्टिफायड चावल के विरुद्ध कुल 33071.69 MT (82.55%) फोर्टिफायड चावल निगम के संग्रहण केन्द्र पर जमा किया गया है।
अभी भी 6989.92 MT (17.45%) फोर्टिफायड चावल निगम के संग्रहण केन्द्र पर जमा होना शेष है। जिला पदाधिकारी ने जिला सहकारिता पदाधिकारी और सभी प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को सूचित किया कि बचा हुआ 6989.92 MT (17.45%) फोर्टिफायड चावल निदेशानुसार निगम के संग्रहण केन्द्र पर उसना चावल के रूप में जमा करना है। जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, किशनगंज को निर्देशित किया गया कि निगम के संग्रहण केन्द्र पर जमा हो रहे सी०एम०आर० के भुगतान में कोई अनावश्यक विलंब नहीं किया जाएगा।
अधोहस्ताक्षरी ने सभी प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के अंदर अवशेष सी०एम०आर० निगम के संग्रहण केन्द्र पर जमा करवाना सुनिश्चित करें। गेहूँ अधिप्राप्ति कार्य में तेजी लाने और मक्का अधिप्राप्ति कार्य तुरंत प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम, जिला सहकारिता पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, सहायक गोदाम प्रबंधक सी०एम०आर० आदि उपस्थित थे।
सारस न्यूज़, राहुल कुमार, किशनगंज।
जिला पदाधिकारी, किशनगंज की अध्यक्षता में “धान/गेहूँ/मक्का अधिप्राप्ति टास्क फोर्स” की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। खरीफ विपणन मौसम 2023-24 के अंतर्गत इस जिले में कुल 58914.14 MT (54.83%) धान की अधिप्राप्ति हुई है। अधिप्राप्त धान के समतुल्य कुल 40061.62 MT फोर्टिफायड चावल के विरुद्ध कुल 33071.69 MT (82.55%) फोर्टिफायड चावल निगम के संग्रहण केन्द्र पर जमा किया गया है।
अभी भी 6989.92 MT (17.45%) फोर्टिफायड चावल निगम के संग्रहण केन्द्र पर जमा होना शेष है। जिला पदाधिकारी ने जिला सहकारिता पदाधिकारी और सभी प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को सूचित किया कि बचा हुआ 6989.92 MT (17.45%) फोर्टिफायड चावल निदेशानुसार निगम के संग्रहण केन्द्र पर उसना चावल के रूप में जमा करना है। जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, किशनगंज को निर्देशित किया गया कि निगम के संग्रहण केन्द्र पर जमा हो रहे सी०एम०आर० के भुगतान में कोई अनावश्यक विलंब नहीं किया जाएगा।
अधोहस्ताक्षरी ने सभी प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के अंदर अवशेष सी०एम०आर० निगम के संग्रहण केन्द्र पर जमा करवाना सुनिश्चित करें। गेहूँ अधिप्राप्ति कार्य में तेजी लाने और मक्का अधिप्राप्ति कार्य तुरंत प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम, जिला सहकारिता पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, सहायक गोदाम प्रबंधक सी०एम०आर० आदि उपस्थित थे।
Leave a Reply