सारस न्यूज़, अररिया।
अररिया आरएस थाना क्षेत्र के रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात व्यक्ति का अधकटा शव मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। इस घटना की जानकारी देते हुए नवपदस्थापित थानाध्यक्ष अजीत चौधरी ने बताया कि मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है, और पहचान की पुष्टि होने तक शव को सुरक्षित रखा जाएगा। पुलिस विभिन्न स्रोतों के माध्यम से शव की पहचान करने का प्रयास कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि यह व्यक्ति संभवतः ट्रेन से कटकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है और शव अररिया आरएस स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया है। फिलहाल, शव की पहचान के लिए प्रयास जारी हैं।