Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

भूमि विवाद में मारपीट, दो लोग गंभीर घायल – बेहतर इलाज के लिए रेफर, पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार।

Jul 4, 2025 #मारपीट

सारस न्यूज़, अररिया।

फारबिसगंज प्रखंड के ढोलबज्जा गांव (वार्ड संख्या 6) में मंगलवार रात खेत की जुताई को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। इस घटना में एक पक्ष के दो लोग बुरी तरह घायल हो गए।

घटना के बाद घायल शाह सरवर (पिता – शाह अब्दुल हफिज) और वसी अहमद (पिता – शाह अजीमुद्दीन) को उनके परिजन आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज लेकर पहुंचे। वहां मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद दोनों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर उपचार के लिए बाहर रेफर कर दिया।

पीड़ित शाह शाहनवाज ने फारबिसगंज थाना में आवेदन देकर न्याय की मांग की है। आवेदन में उन्होंने बताया कि 2 जुलाई की रात करीब 8 बजे गांव के मुस्तकीम, जाकिर, शाहनवाज, अबुल, नियामुल, सज्जाद, सबुल, बसीर मियां, मुन्ना मियां, चुन्ना मियां, खिखरा, सजीम और चमन सहित अन्य लोग उनके द्वारा खरीदी गई जमीन पर जबरन ट्रैक्टर से जुताई करने लगे।

शाहनवाज के मुताबिक जैसे ही उन्हें सूचना मिली, वे अपने पिता, भाई और फूफा के साथ वहां पहुंचे और जमीन पर कब्जा रोकने की कोशिश की। इसी दौरान आरोपियों ने हमला कर दिया। आरोप है कि फरसा से वार कर उनके पिता के सिर पर गंभीर चोट पहुंचाई गई और उनके फूफा का हाथ तोड़ दिया गया।

पीड़ित ने बताया कि इसके बाद उन पर अंधाधुंध लाठी-डंडों से हमला किया गया। किसी तरह जान बचाकर वे लोग वहां से भागे। हमलावर घायल शाह सरवर को खून से लथपथ हालत में घसीटकर ले गए और उन्हें मृत समझकर अंधेरे में फेंक दिया।

शाहनवाज ने बताया कि घटना के बाद तुरंत डायल 112 और स्थानीय थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल दोनों घायलों का पूर्णिया में इलाज चल रहा है और उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिजन और गांव के लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!