सारस न्यूज़, अररिया।
आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक फारबिसगंज डीसीएलआर के निर्देश पर आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिभूषण सुमन ने की।
बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और निर्वाचन प्रक्रिया को पूरी तरह निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संचालित करने को लेकर विस्तार से चर्चा की।
बैठक में 20 सूत्री कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं जदयू प्रखंड अध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव, जन सुराज के सुबोध श्रीवास्तव, भाजपा नेता अशोक कुमार सिंह, भाकपा माले के प्रखंड सचिव अशोक श्रीवास्तव और भाजपा मंडल अध्यक्ष कौशल सिंह भदौरिया समेत कई दलों के पदाधिकारी मौजूद थे।
बैठक में बीडीओ शशिभूषण सुमन ने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य पारदर्शी और शांतिपूर्ण चुनाव कराना है। उन्होंने सभी दलों से आचार संहिता का पालन करने और प्रशासन को हरसंभव सहयोग देने की अपील की।
उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों की सूची का दोबारा परीक्षण चल रहा है ताकि किसी भी मतदाता को कठिनाई न हो। दिव्यांग मतदाताओं और वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए भी विशेष इंतजाम किए जाएंगे।
बैठक में जन सुराज के सुबोध श्रीवास्तव ने सुझाव दिया कि मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और बाहरी हस्तक्षेप पर रोक लगे।
वहीं भाकपा माले के अशोक श्रीवास्तव ने ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत बताई ताकि अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
बीडीओ ने भरोसा दिलाया कि चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहेगी और किसी भी तरह की शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन ने सभी दलों से शांति व सद्भाव बनाए रखने में सहयोग की अपील की है।
