सारस न्यूज़, अररिया।
भरगामा थाना क्षेत्र के विषहरिया पंचायत अंतर्गत अकरथापा गांव में शनिवार को जमीन विवाद ने खूनी रूप ले लिया। दो पक्षों में हुए संघर्ष में तीर लगने से 18 वर्षीय छात्र मो. गुलहयाद की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से गांव में दहशत और तनाव का माहौल बना हुआ है।
घटना के बाद दोनों पक्षों ने भरगामा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। पहले पक्ष की ओर से मो. सलीका ने 53 नामजद और 25 अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया है, जबकि दूसरे पक्ष की गुजसाना खातून ने 26 नामजद समेत करीब 200 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कराया।
भरगामा थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। अब तक एक पक्ष के कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से 5 को पहले ही जेल भेजा जा चुका था।
वहीं, चार आरोपी – गुल्फराज (25 वर्ष), अफजल (35 वर्ष), तेईब (20 वर्ष) और जावेद (20 वर्ष), सभी अकरथापा वार्ड नंबर 07 के निवासी – घटना के दौरान घायल हो गए थे और भागलपुर अनुमंडलीय अस्पताल में पुलिस की निगरानी में इलाजरत थे। इलाज पूरा होने के बाद गुरुवार को इन्हें भी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस ने बताया कि फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। इलाके में हालात नियंत्रित रखने के लिए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
साथ ही, किसी भी अप्रिय घटना की पुनरावृत्ति रोकने के लिए 70 लोगों पर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 के तहत निषेधात्मक कार्रवाई की गई है। फिलहाल गांव में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।
