Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

देसी कट्टा लहराकर दुकानदार को दी धमकी, ग्रामीणों ने पकड़ा और पुलिस को सौंपा।

सारस न्यूज़, अररिया।

भरगामा थाना क्षेत्र के सिरसिया हनुमानगंज पंचायत के बेरियाही नहर पुल के पास बुधवार शाम उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब एक युवक ने बकाया सिलाई के पैसे मांगने पर दर्जी को देसी कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी दे डाली।

घटना शाम करीब 7 बजे की बताई जा रही है। दर्जी मो. यूसुफ ने बताया कि पंचायत वार्ड 3 निवासी मो. मुबारक, जो मो. रसूल का बेटा है, काफी समय से सिलाई का बकाया पैसा नहीं दे रहा था। जब यूसुफ ने पैसे की मांग की तो मुबारक ने गुस्से में कट्टा निकाल लिया और धमकाने लगा।

हालांकि आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल साहस दिखाते हुए आरोपी को पकड़कर एक खूंटे में बांध दिया। घटना की सूचना मिलते ही चौकीदार राजेश पासवान मौके पर पहुंचे और थानाध्यक्ष राकेश कुमार को जानकारी दी। इसके बाद एसआई नितेश सिंह सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और युवक को हथियार सहित हिरासत में ले लिया।

पूछताछ में आरोपी मो. मुबारक ने बताया कि कट्टा कटही (छातापुर थाना क्षेत्र) निवासी अभिषेक का है और वह उसे लौटाने जा रहा था। हालांकि पुलिस को दिए बयान में उसने दर्जी को धमकाने की बात स्वीकार की।

थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि युवक को कबूलनामे के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। हथियार के स्रोत की जांच की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई चल रही है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!