सारस न्यूज़, अररिया।
रामनवमी रथयात्रा की तैयारी के सिलसिले में मंगलवार को मारवाड़ी अतिथि सदन के परिसर में एक आवश्यक और महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में रामनवमी रथयात्रा के लिए बैनर और पोस्टर का अनावरण किया गया। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से रथयात्रा संचालन समिति के लिए 21 सदस्यों का चयन किया गया, साथ ही संरक्षक समिति का भी गठन किया गया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार की रथयात्रा और भी भव्य तरीके से निकाली जाएगी, जिसमें फारबिसगंज के 31 पंचायतों के अलावा पूरे जिले में संपर्क अभियान चलाया जाएगा। संचालन समिति के प्रमुख के रूप में मनोज सोनी और कोषाध्यक्ष के रूप में डिंपल चौधरी का चयन किया गया।
बैठक में प्रमुख रूप से प्रताप नारायण मंडल, मनोज सोनी, डिंपल चौधरी, भवेश कश्यप, मृत्युंजय शांडिल्य गुड्डू, प्रेम केसरी, सूरज चौधरी, सोनू भगत, मिट्ठू सोनी, किशु ठाकुर, रंजन सरदार, सत्या ठाकुर, गजेंद्र गुप्ता, राजेश साह, आशुतोष परासर, गौरव राठौड़, संतोष गुप्ता, राजा दास, अमित निराला, प्रेमी पप्पू, विपिन राय, राजेश गुप्ता, अमन भगत, पंकज मतवाला, संजय तालुकदार, राहुल यादव, गौरव राज और शुभम राय सहित दर्जनों राम भक्त उपस्थित थे।
