• Fri. Oct 3rd, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

भागीरथी गंगा जिला क्रिकेट लीग के पहले मैच में एमएससीसी फारबिसगंज ने दर्ज की जीत।

सारस न्यूज़, अररिया।

अररिया कॉलेज स्टेडियम में सोमवार को 34वें भागीरथी गंगा जिला क्रिकेट लीग का पहला मैच एमएससीसी फारबिसगंज और एसीए ब्लू अररिया के बीच खेला गया। एमएससीसी फारबिसगंज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाए। एमएससीसी फारबिसगंज की ओर से हर्ष कुमार ने 86 रन, कुमार स्वातविक ने 42 रन और मनीष कुमार ने 24 रन का योगदान दिया।

एसीए ब्लू अररिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए निशार अहमद ने 3 विकेट और विजय कुमार ने 2 विकेट हासिल किए। जवाब में, एसीए ब्लू अररिया की टीम ने 30 ओवर में 6 विकेट खोकर केवल 162 रन ही बना सकी। एसीए ब्लू अररिया की ओर से अमरजीत ने 36 रन, साहिल ने 32 रन और निशार ने 26 रन बनाए।

गेंदबाजी में एमएससीसी फारबिसगंज की ओर से मनीष कुमार ने 4 विकेट लिए, जबकि नवनीत और अभिषेक ने 1-1 विकेट चटकाए। इस मैच में एमएससीसी फारबिसगंज ने 76 रन से जीत दर्ज की। मनीष कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

इस मैच में अंपायर की भूमिका अनामी शंकर और तनवीर आलम ने निभाई। मौके पर जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष चांद आजमी, संयुक्त सचिव अनामी शंकर, कोषाध्यक्ष अमित सेनगुप्ता और वरिष्ठ सदस्य सत्येंद्र नाथ शरण, विवेक प्रकाश, सरवन और ग्राउंड्स मैन राजेश सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *