सारस न्यूज़, अररिया।
शहर के बंगाली टोला, वार्ड संख्या 24 निवासी कृतानंद गुप्ता और अनीता देवी के पुत्र प्रियांशु कुमार ने महामहिम द्रौपदी मुर्मू के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त कर न केवल अपने माता-पिता और परिवार का, बल्कि शहर, जिला, और राज्य का नाम भी रोशन किया है। इस सम्मान को पाकर उनके परिवार में ही नहीं, बल्कि उस विद्यालय में भी खुशी का माहौल है, जहां उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की थी।
प्रियांशु को यह सम्मान 25 अक्टूबर को एनआईटी रायपुर के 14वें दीक्षांत समारोह में महामहिम राष्ट्रपति के हाथों प्राप्त हुआ। इस अवसर पर राज्यपाल रामेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साई, और शहरी-ग्रामीण राज्य मंत्री तोखन साहू भी उपस्थित थे। बताया गया है कि प्रियांशु वर्तमान में कोल इंडिया में मैनेजमेंट ट्रेनी ग्रेड II के पद पर कार्यरत हैं।
उन्हें यह गोल्ड मेडल 2019-23 बैच में माइनिंग इंजीनियरिंग बीटेक में प्रथम रैंक हासिल करने के लिए मिला। प्रियांशु ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा राम मनोहर लोहिया पथ, पुरानी बस स्टैंड के समीप स्थित शिशु शिक्षा सदन सह डॉ. सीवी रमन एकेडमी से प्राप्त की थी। 10वीं और 12वीं कक्षा में वे जिला टॉपर रहे। वर्ष 2016 में उन्होंने द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय से 10वीं और 2018 में फारबिसगंज कॉलेज से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की।
प्रियांशु ने बताया कि उन्होंने जेईई एडवांस की परीक्षा दी थी ताकि उन्हें आईआईटी में प्रवेश मिल सके, लेकिन सफलता नहीं मिली, इसलिए उन्होंने एनआईटी में दाखिला लिया। उन्होंने कहा कि उन्हें इसका कोई मलाल नहीं है। वर्तमान में वे कोल इंडिया में कार्यरत हैं और आगे चलकर पीएचडी करना चाहते हैं।
प्रियांशु की इस सफलता पर शिशु शिक्षा सदन के निदेशक सूर्यनारायण गुप्ता, कनक कुमार, शिक्षक सुभाष चक्रवर्ती, गौरव कुमार, शरद मल्लिक, विधायक विद्यासागर उर्फ मंचन केसरी, नगर परिषद की मुख्य पार्षद वीणा देवी, उप मुख्य पार्षद नूतन भारती, पूर्व उप मुख्य पार्षद मोती उर्र रहमान उर्फ मोती खान, और युवा समाजसेवी अविनाश कनोजिया अंशु सहित अन्य ने उन्हें बधाई दी है।