सारस न्यूज़, अररिया।
भरगामा प्रखंड के अंतर्गत महथावा बाजार में सड़क की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन सख्त हो गया है। मंगलवार को भरगामा थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी संतोष कुमार पोद्दार और अंचल अधिकारी निरंजन कुमार मिश्र ने पुलिस बल की मदद से अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू की। इस अभियान के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। हालांकि पहले दिन बाजार से पूरी तरह से अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका।
सूत्रों के अनुसार, महथावा बाजार में बुद्ध चौक से लेकर उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक तक की सड़क के दोनों किनारों पर स्थानीय दुकानदारों ने अपनी दुकानें बनाकर अतिक्रमण कर रखा था, जिससे आवागमन में बाधा हो रही थी। पिछले कई महीनों से भरगामा प्रशासन बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराने का प्रयास कर रहा था। कई बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद अतिक्रमणकारी अतिक्रमण हटाने को तैयार नहीं थे।
सोमवार को अंचल अधिकारी ने माइकिंग के माध्यम से अंतिम चेतावनी देते हुए अतिक्रमणकारियों को 24 घंटे के भीतर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। इसके बावजूद जब अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो प्रशासन ने मंगलवार को बलपूर्वक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस बल को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा।
अंचल अधिकारी निरंजन कुमार मिश्र ने बताया कि फुटकर विक्रेताओं द्वारा सड़क पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया है, और जब तक बाजार पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त नहीं हो जाता, यह अभियान जारी रहेगा। मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी संतोष कुमार पोद्दार, राजस्व अधिकारी रवि राज, राजस्व कर्मचारी, और भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।
