Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

46वां सिविल लेखा दिवस कल दो मार्च, 2022 को मनाया जाएगा

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।

केंद्रीय बजट 2022-23 में घोषित ई-बिल प्रक्रिया प्रणाली का शुभारंभ किया जाएगा।

46वां सिविल लेखा दिवस डॉ. अम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र, जनपथ, नई दिल्ली में दो मार्च, 2022 को मनाया जाएगा। वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण मुख्य अतिथि होंगी। इस अवसर पर वित्त सचिव डॉ. टी.वी. सोमनाथन और संगठन की प्रमुख सोनाली सिंह अन्य गणमान्यों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।

वित्तमंत्री सीतारमण एक प्रमुख ई-शासन पहल – इलेक्ट्रॉनिक बिल (ई-बिल) प्रक्रिया प्रणाली का शुभारंभ करेंगी, जो व्यापार सुगमता तथा डिजिटल इंडिया इको-सिस्टम का अंग है। बजट 2022-23 घोषणानुसार, ई-बिल प्रणाली को सभी केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों में कार्यान्वित किया जायेगा। पारदर्शिता, दक्षता और फेसलेस-पेपरलेस भुगतान प्रणाली की दिशा में एक और कदम है। आपूर्तिकर्ता और ठेकेदार अब अपने दावों को ऑनलाइन दायर कर सकेंगे, जिन्हें वास्तविक समय में ट्रैक किया जा सकता है।

दिन भर चलने वाले कार्यक्रम में दो तकनीकी सत्र होंगे– “रिफॉर्म्स इन पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट” पर नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कान्त का प्रमुख सम्बोधन होगा और वित्त मंत्रालय के खरीद नीति प्रकोष्ठ के सलाहकार संजय अग्रवाल “जनरल गाइडलाइंस ऑन प्रोक्योरमेंट एंड प्रॉजेक्ट मैनेजमेंट” पर प्रस्तुतिकरण देंगे।

सीजीए संगठन पर एक लघु फिल्म दिखाई जायेगी, जिसमें सिविल खाता संगठन की नागरिक केंद्रीय गतिविधियां दर्शायी जायेंगी। इनमें सरकार द्वारा शुरू की गई भुगतान की विभिन्न प्रणालियों, हाल में शुरू में किये गये सुधारों तथा सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (पीएफएमएस) के विकास और प्रबंधन में आधुनिक प्रौद्योगिकी को शामिल किया गया है। पीएफएमएस एक एकीकृत सूचना प्रौद्योगिकी प्लेटफार्म है, जिसके जरिये डीबीटी, गैर-टैक्स रसीदों और खाता गतिविधियों सहित सरकारी भुगतान किये जाते हैं।

इन प्रणालियों की मजबूती के कारण भारतीय सिविल खाता संगठन सरकारी लेन-देन को निर्बाध रखने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाता है। कोविड-19 संकट के दौरान भी इसे सफलतापूर्वक किया गया। भुगतान और रसीद की सरल कार्रवाई जरूरी चिकित्सा सेवा, शांति-व्यवस्था तथा अर्थव्यवस्था को स्थिर और विकासोन्मुख बनाने के लिये महत्‍वपूर्ण होती है।

कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन और एएनआई तथा एनआईसी के वेबकास्ट प्लेटफार्म (https://webcast.gov.in/finmin/cga) पर देखा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!