सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) ने खान एवं भूतत्व विभाग के अधीन खान निरीक्षक के खाली पदों पर नियुक्ति को लेकर मंगलवार को परीक्षा की तिथि जारी कर दी है। यह एग्जाम मई महीने में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए आयोग की ओर से 22 अक्टूबर 2021 तक आवेदन लिए गए थे। माइनिंग विभाग में 100 पदों पर नियुक्ति होनी थी। इसमें महिलाओं के लिए 34 पद सुरक्षित किए गए हैं। परीक्षा को लेकर आयोग के सचिव ने अधिसूचना जारी कर दी है। एग्जाम 10 एवं 11 मई को आयोजित किया जाएगा। परीक्षा 10 मई को दो पालियों में एवं 11 मई को एक पाली में आयोजित की जाएगी। आयोग ने अभ्यर्थियों को स्पष्ट किया है कि विशेष जानकारी के लिए आयोग के वेबसाइट पर विजिट करते रहें। परीक्षा तीन पत्रों के लिए आयोजित की जाएगी। तीनों पत्रों की परीक्षा दो-दो घंटे की होगी। हर पेपर में 100 अंक के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न बहु वैकल्पिक प्रकृति के होंगे।
बिहार कर्मचारी चयन आयोग की ओर से होने वाली प्रारंभिक परीक्षा में तीन पेपर की परीक्षा होगी। इसमें पहले पेपर में सामान्य अध्ययन की परीक्षा होगी। इसमें समसामयिक, मानसिक क्षमता जांच, सामान्य विज्ञान एवं गणित से जुड़े प्रश्न रहेंगे। सामान्य जानकारी से अभ्यर्थियों के सामाज में उनके अनुप्रयोग के संबंध में उनकी योग्यता की जांच होगी। पेपर दो एवं पेपर थ्री भुगर्भशास्त्र से जुड़ा प्रश्न पूछे जाएंगे। दूसरे पेपर में खनन एवं खान सर्वेक्षण पर विशेष फोकस रहेगा। हर पेपर में 100 अंक के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न बहुवैकेल्पिक प्रकृति के होंगे। लंबे समय से इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए आयोग के सचिव ने मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी है।