बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से बुधवार को आयोजित इंदिरा गांधी तारामंडल सभागार, पटना में राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर समारोह आयोजित कर श्रीनिवास टैलेंट सर्च मैथमेटिक्स टेस्ट परीक्षा के तीन जिला टापरों नगद राशि, मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। गत 19 दिसंबर को किशनगंज जिला स्तर पर प्रखंड के चुरलीहाट में अवस्थित राजकीय पॉलिटेक्निक किशनगंज में आयोजित तीन लेवल पर श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च मैथमेटिक्स 2021 के ऑनलाइन टेस्ट परीक्षा में जिला के तीन टॉपरों का चयन किया गया था। उक्त बातों की जानकारी देते हुए राजकीय पॉलिटेक्निक किशनगंज के प्राचार्य ई. चित्तरंजन कुमार ने कहा कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग अंतर्गत बिहार काउंसिल आन साइंस एंड टेक्नोलाजी द्वारा गणित के प्रति बच्चों में रुझान बढ़ाने के लिए किए जा रहे समुचित प्रयास के तहत यह परीक्षा ली गई थी। जिसमें जिला भर में 886 छात्र-छात्राओं ने पंजीयन कराया था और 334 बच्चे शामिल हुए।
तीनों लेवल पर प्रथम स्थान पाने वाले जिला टापरों को पटना बुलाया गया था। प्रथम लेवल 06 से 08 वर्ग में प्रथम स्थान आदर्श मध्य विद्यालय ठाकुरगंज (ठाकुरगंज) के समीर कुमार दास, दूसरे लेवल 9 से 10 वर्ग में प्रथम स्थान पाने वाले उच्च विद्यालय तुलसिया (दिघलबैंक) की मुन्नी खातुन तथा तीसरे लेवल 11 से 12 वर्ग में प्रथम स्थान पाने वाले प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय, ठाकुरगंज (ठाकुरगंज) राजा महतो को इंदिरा गांधी तारामंडल सभागार, पटना में विभागीय कार्यपालक संयुक्त सचिव,बिहार, पटना विकास कुमार ने नगद राशि, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कहा कि गणित के लिए बिहार हमेशा जाना जाता रहा है और आने वाले दिनों में गणित प्रतियोगिता का और विस्तार किया जाएगा। वहीं ठाकुरगंज नगर स्थित आदर्श मध्य विद्यालय के समीर कुमार दास एवं प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र राजा महतो की इस सफलता से स्कूल परिवार व छात्रों के परिजन में हर्ष का माहौल व्याप्त हैं। उक्त दोनों छात्रों की इस सफलता पर नगर पंचायत ठाकुरगंज के अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी, पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल, पूर्व मुख्य पार्षद देवकी प्रसाद अग्रवाल, विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष सह स्थानीय वार्ड पार्षद चंदा देवी, पार्षद प्रतिनिधि प्रदीप साह, प्रधानाध्यापक संतोष कुमार मिश्रा एवं अब्दुल हमीद सहित विद्यालय के सभी शिक्षकों ने शुभकामनाएं दी।
