सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
प्रखंड के शाहपुर धर्मी पंचायत अन्तर्गत कटरिया गांव के समीप बांध पर नये साल की देर रात अचानक आग लग गयी। अगलगी में दर्जनों घर जलकर राख हो गया, साथ ही दर्जनों जिंदा मवेशी के साथ कई क्विंटल अनाज जल गये। कुछ मवेशी जख्मी भी हुये हैं। आग से तकरीबन दस लाख की संपत्ति के नुकशान का आंकलन किया गया है। बताया जाता है कि आग मवेशी के लिये लगाये अलाव की चिंगारी के भड़कने से लगी। हालांकि अगलगी की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगते ही अफरातफरी का माहौल हो गया। ग्रामीणों के द्वारा आग लगने की सूचना कुरसेला थाना को दी गयी।
सूचना पर मिनी दमकल के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में जुट गयी। मिनी दमकल आग बुझाने में कामयाब नहीं हो सका। इसके बाद कटिहार से बड़ी और पोठिया ओपी से मिनी दमकल की गाड़ियों को मंगाया गया। जिससे घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। अगलगी में दो दर्जन घर तथा दो दर्जन मवेशियों में गाय, भैंस और बकरी के जिंदा जलने की जानकारी पीड़ितों के द्वारा दी गयी है। बताते चलें कि कटरिया गांव के समीप बांध पर दर्जनों पशुपालक अपना कामत बना कर माल मवेशी पालते हैं। सभी गरीब परिवार के हैं।
घटना की सूचना पर जिप सदस्य उमेश कुमार यादव, मुखिया अरूण यादव, समाजसेवी बिधान चन्द्र झा मौके पर पहुंच घटना का जानकारी लिया और पीड़ितों को हर संभव सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। वही कुरसेला सीओ शरत कुमार मंडल ने मौके का जायजा लेते हुये बताया कि शाहपुर धर्मी पंचायत के कटरिया गांव बांध पर आग लगने से कई पशुपालक के कामत पर कई मवेशी की जलकर मौत हुयी है। प्रशासन के द्वारा जान-माल की क्षति का आकलन किया जा रहा है, और आंकलन कर पीड़ितों को उचित मुआवजा दिया जायेगा।