बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
पूर्णिया में डेंगू ने दस्तक दे दी है। चार बच्चे इसकी चपेट में आ गए हैं। वहीं 13 अन्य बच्चों के सैंपल लिए गए हैं। इन सैंपलों को जांच के लिए पटना भेजा गया है। चार बच्चों में डेंगू और एक बच्चे में मलेरिया की पुष्टि हुई है। वायरल बुखार से पीड़ित 13 बच्चों के सैंपल संग्रह किए गए थे, जिसमें से एक में प्रारंभिक जांच में डेंगू की पुष्टि हुई थी। सभी सैंपल को पीएमसीएच पटना एडवांस जांच के लिए भेजा गया था। रिपोर्ट में चार बच्चों में एलिजा टेस्ट में भी डेंगू पाजिटिव पाया गया। बाल रोगी में एक रानीपतरा, दूसरा धमदाहा विशनपुर और दो बाल रोगी शहरी इलाके रामबाग से हैं। मलेरिया बाल रोगी केनगर क्षेत्र से है।
राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में सभी बच्चों को इलाज के लिए लाया गया था। सभी अब स्वस्थ्य हैं और वापस घर भेज दिया गया है। जीएमसीएच के अधीक्षक विजय कुमार ने बताया कि जिला मलेरिया कार्यालय ने पूरे मेडिकल कालेज परिसर में फागिंग किया है ताकि विसंक्रमित किया जाए। सभी बच्चे का उपचार बच्चा वार्ड में किया गया था। अधीक्षक ने बताया कि डेंगू के लिए अब अलग वार्ड की व्यवस्था की जा रही है।
जिला इपीडिमियोलोजिस्ट पदाधिकारी नीरज कुमार निराला ने बताया कि सभी इलाके जहां से रोगी मिले हैं वहां टमोफास स्प्रे और मालाथियन फागिंग करवाया गया है। शहरी इलाके जहां से बाल रोगी की पहचान हुई है, वहां पर आसपास घरों से बुखार पीड़ित बच्चों का सैंपल कलेक्शन किया जा रहा है। रानीपतरा, धमदाहा और केनगर में भी स्प्रे कराया गया है। आसपास के घरों से भी बुखार से पीड़ित लोगों को सैंपल कलेक्शन किया जा रहा है। मलेरिया का मामला मिलने के बाद जिला मलेरिया पदाधिकारी डा. आरपी मंडल ने बताया कि सर्विलांस कार्य शुरू कर दिया गया है। चिह्नित इलाके में छिड़काव कार्य अभी जारी रहेगा।