सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
अररिया: शुक्रवार को शहर के बस स्टैंड स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के लॉकर से सुबह करीब 9.45 बजे 37 लाख रुपये व 20 पैकेट सोना लूट लिया गया।
शाखा प्रबंधक ने जानकारी देते बताया कि कुल मिला कर करीब 60 लाख रुपये की लूट हुई है। लूटपाट की घटना में चार से पांच नकाबपोश हथियारबंद लुटेरे थे। प्रतिदिन की तरह दो सफाई कर्मी बैंक खोल कर सफाई के लिए घुसे, तो उसके साथ ही लुटेरे खुद को ग्राहक बता कर बैंक के अंदर प्रवेश कर गये। साथ ही दोनों सफाईकर्मियों को हाथियार के बल पर बंधक बना लिया।
शाखा प्रबंधक के अनुसार केशियर जैसे ही बैंक पहुंचे उन्हें बंधक बना कर कैश का सेफ खुलवाया गया। सेफ में रखे करीब 37 लाख रुपये और 20 पैकेट ज्वेलरी भी लूट कर हथियारबंद लुटेरे फरार हो गये। सेफ में रखे सुरक्षा कर्मी का बंदूक भी तोड़ दिया और बैंक में लगे सीसीटीवी का डीवीआर (डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर) भी खोल कर अपने साथ ले गये।
सूचना मिलने पर एसपी अशोक कुमार सिंह सहित पुलिस के अधिकारी बैंक पहुंचकर कर जांच पड़ताल में जुट गये हैं।
