टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत विभिन्न सरकारी विद्यालयों में शनिवार को एक से तीन तक के छात्र /छात्राओं के अभिभावकों के साथ विद्यालय प्रांगण में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जहां प्राथमिक विद्यालय बैसाटोली मटियारी के पोषक क्षेत्र के अभिभावकों ने बैठक में भाग लिया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक शंकर राम ने बताया कि बुनियादी साक्षरता एफएलएन मिशन के तहत एक से तीन तक विद्यार्थियों में वर्ग के सापेक्ष उपलब्धि प्राप्त करने हेतु विद्यालय में विभिन्न तरह के खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया। जहां छात्रों के अभिभावक भी संगोष्ठी में उपस्थित रहे। बताते चलें कि अभिभावकों के बीच वर्ण पर्ची तथा संख्या कार्ड से जुड़े आयामों का प्रस्तुतीकरण किया गया। जिसमें छात्रों को कलर कार्ड बोर्ड, कलर स्केच पेन, आदि टीएलम उपकरणों को समूह में बैठे छात्रों के बीच वितरित किया गया। वहीं सभी छात्र समूह कार्यों को पूर्ण करने के उपरांत अभिभावकों के बीच अपने अपने कार्यों को हाव भाव के साथ प्रस्तुत किया। जहां संख्या ज्ञान से संबंधित गतिविधि एक दो तीन चार, आज शनि है कल रविवार।। पांच छः सात आठ, याद करुंगा सारा पाठ।। नौ और दस हो गई गिनती पूरी बस। आदि गतिविधियों को शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी में प्राथमिक विद्यालय बैसाटोली मटियारी के छात्रों ने हाव भाव के साथ रुचिकर अंदाज प्रस्तुत किया। मौके पर उपस्थित अभिभावकों ने छात्रों का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक शंकर राम, शिक्षक राजेश कुमार, वरुण कुमार शिक्षा सेवी मुजरा आरा एवं अभिभावक मौके पर उपस्थित रहे।
सारस न्यूज, ठाकुरगंज।
टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत विभिन्न सरकारी विद्यालयों में शनिवार को एक से तीन तक के छात्र /छात्राओं के अभिभावकों के साथ विद्यालय प्रांगण में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जहां प्राथमिक विद्यालय बैसाटोली मटियारी के पोषक क्षेत्र के अभिभावकों ने बैठक में भाग लिया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक शंकर राम ने बताया कि बुनियादी साक्षरता एफएलएन मिशन के तहत एक से तीन तक विद्यार्थियों में वर्ग के सापेक्ष उपलब्धि प्राप्त करने हेतु विद्यालय में विभिन्न तरह के खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया। जहां छात्रों के अभिभावक भी संगोष्ठी में उपस्थित रहे। बताते चलें कि अभिभावकों के बीच वर्ण पर्ची तथा संख्या कार्ड से जुड़े आयामों का प्रस्तुतीकरण किया गया। जिसमें छात्रों को कलर कार्ड बोर्ड, कलर स्केच पेन, आदि टीएलम उपकरणों को समूह में बैठे छात्रों के बीच वितरित किया गया। वहीं सभी छात्र समूह कार्यों को पूर्ण करने के उपरांत अभिभावकों के बीच अपने अपने कार्यों को हाव भाव के साथ प्रस्तुत किया। जहां संख्या ज्ञान से संबंधित गतिविधि एक दो तीन चार, आज शनि है कल रविवार।। पांच छः सात आठ, याद करुंगा सारा पाठ।। नौ और दस हो गई गिनती पूरी बस। आदि गतिविधियों को शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी में प्राथमिक विद्यालय बैसाटोली मटियारी के छात्रों ने हाव भाव के साथ रुचिकर अंदाज प्रस्तुत किया। मौके पर उपस्थित अभिभावकों ने छात्रों का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक शंकर राम, शिक्षक राजेश कुमार, वरुण कुमार शिक्षा सेवी मुजरा आरा एवं अभिभावक मौके पर उपस्थित रहे।
Leave a Reply