बीपीएससी द्वारा आयोजित अंकेक्षक प्रतियोगिता परीक्षा में टेढ़ागाछ के कासिफ रजा को सफलता मिली है।कासिफ रजा टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत झाला पंचायत के बलुआ जागीर गाँव के समाजसेवी बाबर प्रवाना का पुत्र है। उनकी सफलता से उनके माता पिता एवं गांव के लोगों में हर्ष व्याप्त है। कासिफ रजा बचपन से ही प्रतिभाशाली छात्र रहा है। उनके माता पिता उनकी सफलता से बेहद खुश हैं। उन्होंने बताया कासिफ रजा ने हाई स्कूल कलियागंज अररिया से मैट्रिक की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास की थी। उन्होंने इंटरमीडिएट की परीक्षा मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज से और स्नातक की परीक्षा एसएनएसवाई डिग्री कॉलेज रामबाग पूर्णियाँ से की।उन्होंने प्रथम प्रयास में ही बीपीएससी द्वारा आयोजित अंकेक्षक प्रतियोगिता परीक्षा पास कर गाँव का नाम रोशन किया है। वहीं प्रभात खबर के स्थानीय पत्रकार राजा मुराद ने अपने जीजाजी कासिफ रजा को उनकी सफलता पर उन्हें बधाई दी है।
सारस न्यूज, ठाकुरगंज।
बीपीएससी द्वारा आयोजित अंकेक्षक प्रतियोगिता परीक्षा में टेढ़ागाछ के कासिफ रजा को सफलता मिली है।कासिफ रजा टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत झाला पंचायत के बलुआ जागीर गाँव के समाजसेवी बाबर प्रवाना का पुत्र है। उनकी सफलता से उनके माता पिता एवं गांव के लोगों में हर्ष व्याप्त है। कासिफ रजा बचपन से ही प्रतिभाशाली छात्र रहा है। उनके माता पिता उनकी सफलता से बेहद खुश हैं। उन्होंने बताया कासिफ रजा ने हाई स्कूल कलियागंज अररिया से मैट्रिक की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास की थी। उन्होंने इंटरमीडिएट की परीक्षा मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज से और स्नातक की परीक्षा एसएनएसवाई डिग्री कॉलेज रामबाग पूर्णियाँ से की।उन्होंने प्रथम प्रयास में ही बीपीएससी द्वारा आयोजित अंकेक्षक प्रतियोगिता परीक्षा पास कर गाँव का नाम रोशन किया है। वहीं प्रभात खबर के स्थानीय पत्रकार राजा मुराद ने अपने जीजाजी कासिफ रजा को उनकी सफलता पर उन्हें बधाई दी है।
Leave a Reply